(छत्तीसगढ़)
(पीठासीन न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव)
सत्र प्रकरण क्रमांक 130/2013
र्सी .आइ .एस.नं. 00004552013
राजेश उर्फ प्रीतम सिंह, आ0-उपेन्द्र सिंह,
उम्र 19 साल, निवासी बेलमा, थाना-
खिजरसराय, जिला गया,
(बिहार) ---आव ेदक
// वि रू द्ध //
छत्तीसगढ़ शासन,
द्वारा आरक्षी केन्द्र- कुम्हारी,
जिला दुर्ग । ..............अभियोजन
----------------------------------------
आवेदक की ओर से अधिवक्ता श्री दिनेश सिंह ।
शासन की ओर से श्री सुरेश प्रसाद शर्मा, विशेष लोक अभियोजक ।
----------------------------------------
// आ दे श //
(आज दिनांक 01/01/2015 को घोषित)
1- इस आदेश द्वारा सत्र प्रकरण क्रमांक 130/2013 म ें
आरोपी क्र.-8 प्रीतम सिंह उर्फ राजेश सिंह (जिसे आगे इस आदेश में आवेदक के रूप में संबोधित किया जावेगा) द्वारा प्रस्तुत आवेदन दिनांक 09/10/2014 का निराकरण किया जा रहा है। इस आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदक राजेश उर्फ प्रीतम सिंह ने यह निवेदन किया था कि उसे इस प्रकरण में वयस्क बताकर अभियोगपत्र प्रस्तुत किया गया था, जबकि उसकी जन्मतिथि 04/05/1999 की है और वह घटना दिनांक 06/02/2013 को 18 वर्ष से कम आयु का था, अतः आवेदक ने निवेदन किया था कि उसे केन्द्रीय कारागार दुर्ग से बाल सम्प्रेक्षण गृह दुर्ग स्थानान्तरित किया जावे ।
height="480"></iframe>
No comments:
Write commentsमहत्वपूर्ण सूचना- इस ब्लॉग में उपलब्ध जिला न्यायालयों के न्याय निर्णय https://services.ecourts.gov.in से ली गई है। पीडीएफ रूप में उपलब्ध निर्णयों को रूपांतरित कर टेक्स्ट डेटा बनाने में पूरी सावधानी बरती गई है, फिर भी ब्लॉग मॉडरेटर पाठकों से यह अनुरोध करता है कि इस ब्लॉग में प्रकाशित न्याय निर्णयों की मूल प्रति को ही संदर्भ के रूप में स्वीकार करें। यहां उपलब्ध समस्त सामग्री बहुजन हिताय के उद्देश्य से ज्ञान के प्रसार हेतु प्रकाशित किया गया है जिसका कोई व्यावसायिक उद्देश्य नहीं है।
इस ब्लॉग की सामग्री का किसी भी कानूनी उद्देश्यों के लिए उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। हमने सामग्री की सटीकता, पूर्णता, उपयोगिता या अन्यथा के संबंध में कोई ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है। उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर कार्य करने से पहले किसी भी जानकारी को सत्यापित / जांचें और किसी भी उचित पेशेवर से सलाह प्राप्त करें।