ई-मेल से आवेदन प्राप्त होने पर न्यायालय, सुनवाई की तिथि व समय निर्धारित करेगी। निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व, अधिवक्ता को एक लिंक प्रेषित की जावेगी, जिसको क्लिक कर लॉगइन होना होगा। न्यायालय के शासकीय अधिवक्ता तथा अधिवक्ता इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल कोर्ट में उपस्थित हो सकेंगे। उपस्थिति के समय ड्रेस कोड का पालन करना आवश्यक होगा। यह विशेष तौर पर निर्देश दिया गया है कि न्यायालयीन प्रक्रिया के ऐसे किसी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यवाही की रिकॉर्डिंग नहीं की जावेगी या सेव नहीं किया जावेगा।
ईमेल के माध्यम प्रस्तुत आवेदन के साथ अधिवक्ता का स्टेट बार का अधिवक्ता कोड उनका मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी एवं परिचय पत्र की स्कैन कॉपी भी मेल में प्रेषित किया जाना आवश्यक होगा।
समय का विशेष ध्यान रखना होगा अन्यथा सुनवाई नहीं हो पाएगी! किसी भी प्रकार के तकनीकी अवरोध के कारण यदि सुनवाई संभव नहीं हुई तो इसकी किसी प्रकार की जिम्मेदारी न्यायालय नहीं लेगी।
आवेदन पत्र जिला न्यायालय दुर्ग के ईमेल आईडी durg.court@gov.in मे प्रेषित किया जाना अपेक्षित है। वीडियो कांफ्रेंसिंग हेतु, सुनवाई समय के पूर्व ही अपने लैपटॉप या डेक्सटॉप पर या टैब पर Vidyo desktop/ vidyo mobile इंस्टॉल करना है। (एप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं - Vidyo) न्यायालय द्वारा निर्धारित समय के पूर्व लिंक को क्लिक कर वीडियो कांफ्रेंसिंग में जुड़ना है। यहां सामान्य न्यायालय की तरह आपकी बातें सुनी जा सकेंगी तथा माननीय न्यायालय आदेश पारित कर सकेंगे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग श्री गोविंद कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिला न्यायालय कंप्यूटराइजेशन कमेटी के चेयरमैन श्री हरीश अवस्थी के द्वारा इसकी व्यवस्था की जा रही है।
No comments:
Write commentsमहत्वपूर्ण सूचना- इस ब्लॉग में उपलब्ध जिला न्यायालयों के न्याय निर्णय https://services.ecourts.gov.in से ली गई है। पीडीएफ रूप में उपलब्ध निर्णयों को रूपांतरित कर टेक्स्ट डेटा बनाने में पूरी सावधानी बरती गई है, फिर भी ब्लॉग मॉडरेटर पाठकों से यह अनुरोध करता है कि इस ब्लॉग में प्रकाशित न्याय निर्णयों की मूल प्रति को ही संदर्भ के रूप में स्वीकार करें। यहां उपलब्ध समस्त सामग्री बहुजन हिताय के उद्देश्य से ज्ञान के प्रसार हेतु प्रकाशित किया गया है जिसका कोई व्यावसायिक उद्देश्य नहीं है।
इस ब्लॉग की सामग्री का किसी भी कानूनी उद्देश्यों के लिए उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। हमने सामग्री की सटीकता, पूर्णता, उपयोगिता या अन्यथा के संबंध में कोई ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है। उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर कार्य करने से पहले किसी भी जानकारी को सत्यापित / जांचें और किसी भी उचित पेशेवर से सलाह प्राप्त करें।